हार्ले डेविडसन इंडिया आ रही है छोटे शहारो में भी

हार्ले डेविडसन इंडिया आ रही है छोटे शहारो में भी

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)हार्ले डेविड्स जो नकी एक अमेरिकन मोटरबाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी है. आज यह बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा मैन्युफैक्चर होने वाली ब्य्के है और साथ ही यह बाइक आज दुनिया की सबसे ज्यादा आइकोनिक बाइक ब्रांडो में से है. लेकिन अब यह बाइक की पहुँच अब बड़े शहरो तक ही सिमित नहीं रहेगी क्यूंकि की हाल ही में मिली खबरों के अनुसार इस बाइक के शोरूम छोटे शहरो में भी खुलेंगे जिसके बाद अब इस बाइक की सवारी करने की चाह रखने वाले भी अब अपनी इस तम्मान को पूरा कर सकेंगे

Image result for Harley-Davidson HD PICS

कोल्हापुर में खुला है बाइक का शोरूम

अपना वजूद केवल बड़े शहर तक ही सीमित न रखकर हार्ले डेविडसन ने अपना पहले शोरूम कोल्हापुर में भी खोला है. वारियर हार्ले डेविडसन के नाम से शोरूम खोलने का जो कांसेप्ट है ये कम्पनी ने इस लिए चालू किया ताकि इससे जो छोटे शहर है उनको भी इस तरह की बाइक से नदारद न रहे और अगर वो इस बाइक को खरीदना चाहते है तो वो अपने शहर के में स्थित इस बाइक शोरूम में जाकर अपने लिए नई बाइक खरीद सके

Image result for Harley-Davidson HD PICS

3000 हजर स्क्वायर फीट में फैला हिया यह शोरूम

लेकिन इस तरह के आउटलेट्स देने वाली कंपनी खली हार्ले ही नहीं है बल्कि और भी कई कंपनी इस तरह आउटलेट्स बाकि शहरो में दे चुकी है महाराष्ट्र के कोहलापुर स्थित यह बाइक शोरूम करीबन 3000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. अपने इस नए बाइक शोरूम के बारे में बताते हुए कंपनी के इंटरनेशनल वीपी और एमडी मार्क एमसीअल्लिस्टर ने कहा की हमारा फोकस है की हम भारत को एक शानओ शौकत वाली बाइक के कल्चर में बांध सके

Image result for SHOW FACTORY OF HARLEY DAVIDSON IN KOLHAPUR PICS IN HD


Share this story