बस एक क्लिक में हो जाएगा IRCTC से रिजर्वेशन

बस एक क्लिक में हो जाएगा IRCTC से रिजर्वेशन

नई दिल्ली -टिकट बुक करने के लिए रेलवे ने प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है । इस प्रक्रिया के तहत एक बार लॉगिन कर के हर बार आप टिकट बुक कर सकेंगे जो समय की काफी बचत करता है । इसके लिए आईआरसीटी ने इपेलेटर के साथ साझीदारी किया है ।
जानिए क्या है सुविधा

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आईआरसीटीसी ने टिकट बुक करने की प्रक्रिया को बेहतर करने के लिए ईपेलेटर के साथ साझेदारी में ‘बुक नाउ पे लेटर’ चेकआउट सेवा शुरू की है।

रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने संसद को इस भागीदारी की जानकारी दी।
मुंबई बेस्ड वित्तीय कंपनी फिनटेक के स्वामित्व वाली ईपेलेटर ग्राहकों को एक क्लिक व ओटीपी से टिकट बुक करने की सहूलियत देती है, जो क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग आदि जैसे अन्य पारंपरिक विकल्पों की तुलना में टिकट बुक करने की प्रक्रिया को ज्यादा आसान व तेज बना देता है।

मंत्री ने संसद को बताया कि इस बुकिंग प्रक्रिया के लिए एक बार साइन-अप करने की जरूरत होती है, जिसके लिए ग्राहक को पैन/आधार नंबर के साथ अपनी जानकारी प्रविष्ट करनी होती है। अपने ट्रेडमार्कयुक्त एल्गोरिदम का प्रयोग करके, ई-पेलेटर रिअलटाइम में ग्राहक को खर्च करने की सीमा उपलब्ध कराता है, जिसका प्रयोग बाद में बुकिंग करने के लिए किया जा सकता है।
रेलवे जिस तरह से अपनी सुविधाओं को बढ़ा रहा है उससे लोगों को अच्छी सुविधाओं के मिलने आशा जगी है ।

Share this story