भ्रष्टाचार की सड़क सवाल पूछती केजीबीवी ये की सड़क !

भ्रष्टाचार की सड़क सवाल पूछती केजीबीवी ये की सड़क !

शिवकेश शुक्ला.अमेठी:सूबे के जनपद अमेठी की विकास योजनाओं में करप्शन किस हद तक घुस चुका है, इसके साक्ष्य के लिए ऊपर की ये तस्वीर ही काफी है ये गड्ढा नहीं बल्कि कार्यदायी संस्था का भ्रष्टाचारी मुंह है जिसने 9.497 लाख रुपए खाकर डकार तक नही लिया है यह मुंह जनपद के मुसाफिरखाना में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को सड़क से जोड़ने वाले लिंक रोड पर सरलता से देखने को मिल जायेगा ,जहाँ भ्रष्टाचार ने अपना मुँह खोल हमारे अमेठी के विकास निगल रहा है जिन सड़कों को सालो टिकाऊ होने का अफसर और इंजीनियर प्रमाण पत्र ठेकेदारों को टिकाते हैं, वह रोड लगभग 6 महीने के भीतर ही ध्वस्त हो जाती है डी एम साहब ये करप्शन नहीं तो क्या है? क्या कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिंक रोड पर इस को गड्ढे जन्म देने वाले दोषियों पर आप कार्रवाई कर सकेंगे?

महज 130 मीटर में 9.497 लाख खा गई ये लिंक सड़क-

क्रिटिकल गैप्स योज़ना के तहत बनने वाली सड़को को लेकर कार्यदायी संस्था उ०प्र० ग्रामीण आवास परिषद ने भ्रष्टाचार राह अख्तियार कर लिया जिसके चलते इस संस्था द्वारा अमेठी के मुसाफिरखाना में कस्तूरबगांधी आवासीय बालिका विद्यालय को जोड़ने वाली इंटरलॉकिंग सड़क में भ्र्ष्टाचार की सुरंग सी बनती दिख रही है ।
सड़क निर्माण की कार्यदायीं संस्था उ०प्र०ग्रामीण आवास परिषद द्वारा क्रिटिकल गैप्स योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में बनाये गए मुसाफिरखाना नगर पंचायत अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के इंटरलॉकिंग महज 130 मीटर लम्बाई के सम्पर्क मार्ग की लागत 9 लाख 49 हजार 7 सौ रुपये दिखाकर शिलापट्ट लगा दिया ।

देखिये किस तरह से उखाड़ गई लाखों की सड़क

Share this story