अब आपका G Mail और भी होगा सुरक्षित गूगल के इस नए टेक्निक से

अब आपका G Mail और भी होगा सुरक्षित गूगल के इस नए टेक्निक से

डेस्क : आपके पास आई फोन है और आप जीमेल के जरिये ई मेल यूज करते हैं तो अब आप ज्यादा अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं क्योंकि गूगल एक ऐसी टेक्निक इस्तेमाल करने जा रही है जो अब डेटा को और भी सुरक्षित बनाएगी । यह आपको किसी भी संदेहास्पद मेल को खोलने से पहले सतर्क करेगा ।अभी इस नए फीचर को सारे फोन तक पहुचने में कुछ समय लग सकता है ।

क्या होता है फ़िशिंग मेल
फिशिंग ईमेल उन ईमेल्स को कहते हैं, जो यूजर्स की जरूरी जानकारियां जैसे नाम, पता, फोन नंबर, क्रेडिट कार्ड का नंबर आदि चुरा लेती है और बाद में उनका दुरुपयोग किया जाता है। इसी तरह की तकनीकी से सायबर अपराध बढ़ रहे हैं ।
साइबर सुरक्षा में फिशिंग एक बड़ा खतरा है। अब 60 फीसदी से ज्यादा ईमेल मोबाइल पर खोले जाते हैं और गूगल के इस कदम से बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से बचाव होगा।


Share this story