रोक के बावजूद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा

रोक के बावजूद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने फहराया तिरंगा

डेस्क - आज पूरा देश 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर केरल में जिला प्रशासन की रोक के बावजूद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगा फहराया. केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला प्रशासन ने मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोक दिया था. कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है.
मेमो में कलेक्टर ने कहा, स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है. हालांकि, मोहन भागवत वहां के एक स्कूल में झंडा फहराना चाहते थे. बीजेपी ने कलेक्टर के आदेश को गैर-जरूरी बताते हुए कहा था कि भागवत वहां झंडा फहराएंगे ही.

Share this story