रिश्वत मांगना दो लेखपालों को पड़ा महंगा, डीएम ने सस्पेन्ड कर एफआईआर दर्ज कराने के दिए आदे

रिश्वत मांगना दो लेखपालों को पड़ा महंगा, डीएम ने सस्पेन्ड कर एफआईआर दर्ज कराने के दिए आदे

गोंडा -जिलाधिकारी जेबी सिंह ने फसली ऋण योजना के तहत लाभ पाने हेतु रिपोर्ट लगाने के लिए सुविधाशुल्क मांगने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसील सदर के दो लेखपालों को सस्पेन्ड कर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम सदर वीके सिंह को दिए हैं।

लेखपाल का बनाया गया था वीडियो
बताते चलें कि सदर तहसील ग्राम देवरहा निवासी पप्पू जायसवाल से रिपोर्ट लगाने हेतु वहां के लेखपाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इसी प्रकार चाौखड़िया के लेखपाल इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने बलराम यादव नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन पर पांच सौ रूपए देने की मांग की। शिकायतकर्ता पप्पू जायसवाल ने रिश्वत मांगने का बीडियो बना लिया तथा बलराम यादव ने मोबाइल फोन पर रिश्वत मांगते हुए टेलीफोनिक वार्ता को रिकार्ड कर जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों लेखपालों को सस्पेन्ड करने तथा एफआईआर दर्ज कराने के आदेश एसडीएम सदर वीके सिंह को दिए हंै।

रिश्वत मांगना दो लेखपालों को पड़ा महंगा, डीएम ने सस्पेन्ड कर एफआईआर दर्ज कराने के दिए आदेश

इसके पूर्व कर्जमाफी हेतु पैसे मांगने की शिकायत पर तहसील करनैगलंज कुंवरपुर अमरहा के लेखपाल बृजेश कुमार व कोटेदार तथा कटरा बाजार ग्राम माधवपुर छपरतला के लेखपाल कमला प्रसाद को रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित कर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज व एसओ कटरा बाजार को सभी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

Share this story