बिसरा ने खोले महिला नेता की मौत के कई राज

बिसरा ने खोले महिला नेता की मौत के कई राज
पीलीभीत - जीहाॅ पीलीभीत से बडी खबर आ रही है जहाॅ चारू मजूमदार की पार्टी भाकपा माले की प्रदेश प्रचारक की मौत का मामला आज 9 महीने बाद दोबारा चर्चा में आया है। पुलिस को 9 माह बाद माले नेता के बिसरे की रिपोर्ट मिली है जिसमें बताया जा रहा है कि माले नेता रमा गैरोला की मौत जहर से हुयी थी और उसके कपडों से सीमन मिला है जिससे बलात्कार की भी पुष्टि होती है। इस रिपोर्ट के बाद कई बडे स्तर के माले नेता इस बलात्कार व हत्याकाण्ड में उलझ गये है जिन्हे पुलिस अबतक छोडे हुयी थी।
पिता की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
बीती 6 नवम्बर 2016 को भाकपा माले की प्रदेश प्रचारक रमा गैरोला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। मौत के बाद जब आरोपी रमा के शव को खामोशी से अन्तिम संसकार करने जा रहे थे तभी उसके कामरेड पिता को पूरे प्रकरण का पता चला। जिसके बाद उन्होने पूरनपुर थाने में हत्या की तहरीर दी है। आपको बता दे कि इस युवा महिला माले नेता की मौत की पहले तो डेगंू से बतायी जा रही थी लेकिन जब परिजनों को पता चला कि उसका चुपचाप अन्तिम संस्कार घर से दूर पूरनपुर में चारू भवन से किया जा रहा है तो परिजन वहाॅ पहुॅचे और उन्होने पाॅच लोगो के खिलाफ हत्या व बलात्कार की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस पाॅचों के खिलाफ मुकदमा लिखकर शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें मौत के कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा प्रजर्व कर लिया गया था। जिसके आज 9 माह बाद बिसरे की रिपोर्ट आयी जिसमें मौत का कारण जहर से होने की पुष्टि हुयी इसके साथ ही उसके कपडों में सीमेन भी मिला जिससे बलात्कार की पुष्टि भी हो रही है।
कई नेता आयेंगे जद में
जिसके बाद पुलिस अब दोबारा हरकत में आ गयी है। उस वक्त पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर माले की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नेता कृष्णा अधिकारी, उनके पति शम्सुल हुदा, बेटा शम्स विकास, जिला कमेटी के देवाशीष राय व अलाउददीन शास्त्री पर हत्या और सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस वक्त आरोपी अपनी सफाई में बता रहे थे कि रमा की मौत डेगूं से हुयी है। लेकिन पिडित पिता महानंद गैरोला ने बताया जबसे वो बीमार हुयी तो इन लोगो ने परिवार को कोई जानकारी नहीं दी। मृत्यु हो जाने के बाद यह पाॅचों लोग शव को लेकर घर लाने के बजाये उसे चारू भवन पूरनपुर ले गये जहाॅ यह लोग गुपचुप तरीके से अन्तिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पिता व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की थी। पिता का आरोप था कि अगर यह लोग सही थे तो परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गयी। उन्होने पाॅचों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया था। रमा ने एक दिन परेशान होकर अपनी छोटी बहन से बतायी थी कि कृष्णा अधिकारी व शम्सुल हुदा का पुत्र शम्स विकास कई महीनों से उनकी बेटी का शोषण कर रहा था जिसमें यह सभी लिप्त है।
माले नेता अफ़रोज़ आलम ने बताया कि रामा गैरोला माले की फुल टाइम वर्कर थी उन्होंने माले नेता कृष्णा अधिकारी के पुत्र शम्स विकास के साथ शादी की थी। उसके परिवार वाले शादी के खिलाफ थे, शक है कि रमा के घरवालों ने हॉनर किलिंग की है।
वही एसपी पीलीभीत कलानिधि नैथानी ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरगोविन्द सिंह को जल्द ही कोर्ट से वारण्ट लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए है। मुख्य आरोपी शम्स विकास को जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।

Share this story