आने जा रहा है सबसे महंगा I फ़ोन -8 जानिए क्या है खूबियाँ

आने जा रहा है सबसे महंगा I फ़ोन -8 जानिए क्या है खूबियाँ

डेस्क - आई फोन के लिए लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है और यही कारण है कि I Phone भी इस मार्केट की जरुरत को देखते हुए नई -नई लांचिंग करता जा रहा है और अब जो i phone 8 लांच करने जा रहा है उसकी कीमत एक लाख रूपये से भी ज्यादा हो सकती है | इस I Phone की खासियत यह है कि नई ओएलईडी डिस्प्ले और ग्लास डिजाइन होने के कारण इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है |

  • Apple अपना iPhone 8 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 8 के साथ iPhone 7s और iPhone 7s plus भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • एप्पल अपना 4K टीवी सेट टॉप बॉक्स भी लॉन्च कर सकती है। आईफोन 8 की बात करें तो यह एप्पल का अब तक का सबसे महंगा फोन हो सकता है।
  • इसकी शुरुआती कीमत 1000 डॉलर (करीब 65,000 रुपये) हो सकती है। वहीं न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 8 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर हो सकती है।
  • इससे पहले गोल्डमैन सैक्स और फॉर्च्यून की रिपोर्ट बिजनेस इनसाइडर में प्रकाशित की गई थी। इसमें भी कीमत 1000 डॉलर बताई गई थी।
  • वहीं यूबीएस के एक विश्लेषक के मुताबिक आईफोन 8 की शुरुआती कीमत 870 अमेरिकी डॉलर हो सकती है।
  • आईफोन 8 में नई ओएलईडी डिस्प्ले और ग्लास डिजाइन होना इसके महंगे होने का कारण हो सकते हैं।
  • अमेरिका के मुकाबले भारत में आईफोन की कीमत ज्यादा रहती है।
  • आईफोन 7 प्लस को टॉप वेरिएंट को भारत में 92,000 रुपये में लॉन्च किया गया था, तो हो सकता है कि यह इससे भी ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाए।

जानिए क्या होगी I Phone की खूबियाँ

  • 'iPhone 8' में टच आईडी वाला होम बटन नहीं होगा। इसकी जगह कंपनी 'फंक्शन एरिया' इस्तेमाल करेगी, जिसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होगा।
  • अगले आईफोन में गोल टच आईडी सेंसर नहीं होगा और फ्रंट पर पूरी स्क्रीन लगी होगी।
  • iPhone 8 में 5.8 इंच का OLED पैनल होगा, जो 4.7 इंच के iPhone 7 जैसा होगा।
  • ऐक्चुअल ऐक्टिव डिस्प्ले एरिया 5.15 इंच होगा। बाकी के बॉटम वाले हिस्से पर वर्चुअल बटन होंगे।
  • iOS के लिए ऐपल ऑलवेज-ऑन स्टैटिक सिस्टम कंट्रोल्स भी इस्तेमाल कर सकता है।
  • चूंकि iPhone 8 में Touch ID नहीं होगी, ऐसे में ऐपल अन्य सिक्यॉरिटी फीचर्स ऐड कर सकता है। इसमें 3D लेजर स्कैनिंग वाली 'फेशल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी' भी इस्तेमाल की जा सकती है।
  • फीचर्स से लैस iPhone 8 की कीमत 1000 डॉलर्स (करीब 67000 रुपये) होगी। प्रॉडक्शन कॉस्ट में 50-60 पर्सेंट की बढ़ोतरी होने की वजह से कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

Share this story