स्वाइन फ्लू ने पीलीभीत में पसारे पैर

स्वाइन फ्लू ने पीलीभीत में पसारे पैर
पीलीभीत (शारिक परवेज )- स्वाइन फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है। यहाॅ बीते दो दिन पूर्व ही पूरनपुर क्षेत्र की एक महिला व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत स्वाइन फ्लू से बरेली के निजी अस्पताल में हुयी थी तो आज बीसलपुर क्षेत्र में जब कई लोग अज्ञात बुखार से ग्रस्त हुये तो विधायक की सूचना के बाद सीएमओ अपनी टीम के साथा जाॅच को पहुॅचे। उन्हे बीसलपुर नगर के मुहल्ला पटेल नगर में स्वाइन फ्लू के लक्षण एक महिला में मिले है। सीएमओ समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई डॉक्टर पीड़ित महिला के घर जा विधायक के पहुॅचे और उन्हें इस रोग से बचाव बताते हुए खाने को दवा उपलब्ध कराई। साथ ही मुहल्लेवासियों की स्लाइड भी जांच के लिए बनवाई।
जांच के बाद हुआ खुलासा
नगर के मुहल्ला पटेल नगर निवासी गंगाराम की पत्नी रामश्री पिछले सप्ताह तेज बुखार से पीडित हो गई थीं। वह बरेली जाकर अपनी रिश्तेदारी में रहकर एक चिकित्सालय में अपना इलाज करा रही थीं। बरेली के चिकित्सकों द्वारा शक होने पर उनके ब्लड सैंपल लेकर लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया जहां से रिपोर्ट आने के बाद उन्होनें बरेली के सीएमओ को स्वाइन फ्लू होने होने की जानकारी दी और उनका उपचार शुरू कर दिया गया। इसी बीच वह अपने घर बीसलपुर वापस आ गयी। जिसके बाद विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा ने सीएमओ को सूचना दी जिसपर सीएमओ डा0 ओम प्रकाश सिंह ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को डॉक्टरों की टीम के साथ पटेल नगर पहुंचकर पीडित महिला को स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा उनके आसपास रहने वाले लोगों के रक्त की स्लाइड बनाने को कहा। उन्होंने महिला के घर पहुंचकर उन्हें इस रोग से स्वस्थ होने के उपाय बताए साथ ही उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई। इसके बाद उन्होंने मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों की स्लाइड भी तैयार कराई। क्षेत्रीय विधायक रामसरन वर्मा के साथ सीएमओ ने भी मुहल्ला पटेल नगर स्थित स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला के घर पहुंचकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा हरसंभव दवाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सीएमओ ने बताया कि महिला का स्वाइन फ्लू टेस्ट पाजिटिव आया था लेकिन अब वो ठीक है और स्वस्थ है।
गन्दगी पर प्रशासन मौन
वहीं स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि बीसलपुर क्षेत्र गंदगी से पटा पडा है यहाॅ थोडी सी बारिश होने पर जलभराव हो जाता है, कई बार प्रशासन से कहा गया लेकिन कोई खास रूख सफाई के लिये नहीं दिखा इसके साथ ही आवारा पशु घूमते रहते है। जिसकी वजह से स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। वहीं क्षेत्रीय विधायक राम सरन वर्मा का कहना है कि जैसे ही उन्हे स्वाइन फ्लू के मरीज की जानकारी प्राप्त हुयी तो उन्होने इसकी पुष्टि की जिसके बाद सीएमओ को बताया जिसपर सीएमओ आये और वो भी साथ में गये। वहाॅ सभी मोहल्लेवासियों को बचाव की जानकारी दी गयी। साथ ही आसपास के स्कूलों में सूचना दे दी गयी है और लोगो में जागरूक्ता की जा रही है कैसे इससे बचाव किया जा सके। वहीं गंदगी के सवाल पर भाजपा विधायक बोले कि स्वाइन फ्लू का कारण उनके क्षेत्र में गंदगी और आवारा पशुओं का खुलेआम घूमना नहीं है। महिला बाहर गयी हुयी थी वहीं से संक्रमण आया है।
विधायक को नहीं दिखी गन्दगी
बरहाल जहाॅ एक ओर जनपद में स्वाइन फ्लू का यह दूसरा केस सामने आया है जो कि गंदगी में ही पनपता है लेकिन बीसलपुर के भाजपा विधायक रामसरन वर्मा को उनके क्षेत्र में गंदगी नहीं दिखती। विधायक जी ने सीएमओ बुलाकर अपनी औपचारिक्ता ही पूरी की। स्वाइन फ्लू की इस दस्तक के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।

Share this story