अगस्ता वेस्टलैंड केस में सी.बी.आई ने पूर्व भारतीय एयर चीफ मार्शल के खिलाफ किया केस फाइल

अगस्ता वेस्टलैंड केस में सी.बी.आई ने पूर्व भारतीय एयर चीफ मार्शल के खिलाफ किया केस फाइल

डेस्क (दीप्ता)- इंडियन एयर फ़ोर्स के पूर्व चीफ एस.पी. त्यागी के खिलाफ सी.बी.आई. ने शुक्रवार को चार्ज शीट जारी की| यह केस अगस्तावेस्टलैंड मामले में 450 करोड़ की रिश्वतखोरी का है |

इस केस में सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन ने त्यागी के आलावा नौ और लोगों का नाम लिया है जिसमे उनके भाई संजीव आलियास जूली का, एडवोकेट गौतम खेतान और एक आरोपित बिचौलिए माइकल जेम्स का भी नाम शामिल है |
यह चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल करने से पहले, स्पेशल सी.बी.आई. जज अरविन्द कुमार के सामने भरी गई थी और इसमें पूर्व वाइस चीफ जे.एस.गुजराल का भी नाम सामने आया |
ब्यूरो ने सारे आरोपियों को आई.पी.सी की धारा के तहेत धोखाधड़ी, जालसाजी और कांस्पीरेसी का केस दर्ज करवाया है |

Share this story