क्यों मनाया जाता है भारत में ५ सितम्बर को ही शिक्षक दिवस

क्यों मनाया जाता है भारत में ५ सितम्बर को ही शिक्षक दिवस

डेस्क (दीप्ता)- शिक्षक का महत्वा हमारे जीवन में कितना ज्यादा है, यह इसी बात से पता चलता है की पूरे विश्व में ही टीचर्स डे यानि शिक्षक दिवस मनाया जाता है, पर भारत हर साल टीचर्स डे आज यानि ५ सेप्टेम्बर को मनाया जाता है|

आज ही के दिन यानि ५ सितम्बर १८८८ में भारत क दुसरे राष्ट्रपति डां. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था| राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे ऑक्सफ़ोर्ड विश्विद्यालय में प्रोफेसर थे| उनके पढाये हुए शिष्य उनसे इतना स्नेह करते थे कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद उन सबने राधाकृष्णन जी से अनुरोध किआ के वो उनका जन्मदिन हर साल शिक्षक दिवस क रूप में मनाना चाहते हैं |
इसी लिए, तब से भारत में ५ सितम्बर को ही टीचर्स डे यानि शिक्षक दिवस मानता है |

Share this story