क्यों दूसरों को जम्हाई लेते देख हमें आ जाती है जम्हाई

क्यों दूसरों को जम्हाई लेते देख हमें आ जाती है जम्हाई

डेस्क (दीप्ता)- किसी को जम्हाई लेते देख हमे भी जम्हाई आना काफी आम बात है| हम चाहे जितनी भी कोशिश करें खुद को रोकने की पर अपने आस पास किसी व्यक्ति को जम्हाई लेते देख हम भी बड़ा सा मुह खोल के उबासी लि ही लेते हैं|

पर क्यों आती है हमे किसी और की देखा-देखि उबासी? इस सवाल का जवाब इंग्लैंड के वैज्ञानिकोण के एक दल ने दिया है| उन्होंने इस प्रक्रिया को 'ईकोफेनोमेनन' का नाम दिया है| इसमें हमारा मष्तिष्क बिना हमारे पता लगे ही खुद बा खुद सामने वाले की हरकतों की नक़ल कर लेता है|
ईकोफेनोमेनन केवल मनुष्यों में ही नहीं बल्कि कुत्तों में और चिम्पंज़ियों में भी होता है|

Share this story