सौ रुपये में लें लखनऊ के ज़ायके का भरपूर लुत्फ़

सौ रुपये में लें लखनऊ के ज़ायके का भरपूर लुत्फ़

डेस्क (दीप्ता)- खाने के शौकीनों के लिए लखनऊ जन्नत है| पर तब क्या करें जब आपके जेब में सौ रुपये से ज्यादा न हो| ऐसे में भी लखनऊ कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करता| यहाँ कई सारी ऐसी जगहें है जहाँ आप सौ रुपये या उससे कम में ले सकते हैं लखनऊ के स्वाद का भरपूर मज़ा |

शर्मा टी:- सुबह के नाश्ते की शुरुआत आप यहाँ के चाय और बन-मक्खन से कर सकते हैं| यह जगह पीढ़ियों से प्रसिद्द रही है | लालबाग में नावेल्टी के पास शर्मा टी की दूकान है जो काफी फेमस है |
रत्तीलाल के खस्ते:- एक खस्ते की कीमत बीस रुपये से भी कम है और यहाँ के चौक के खस्ते लखनऊ में सबसे प्रसिद्ध हैं| ज़ायके के मामले में ये आपको निराश नहीं करेंगे|
अल्पाहार:- जहाँ हम बात कर रहे है सौ रुपये से कम में खाने की, वहां आप अल्पाहार के समोसों की एक प्लेट का लुत्फ़ सिर्फ दस रुपये में उठा सकते हैं| यहाँ के खस्ते भी लाजवाब हैं|
पैट-ए-केक बेकरी:- अगर आप मीठे के शौखीन हों तो एक बार यहाँ की मशहूर पेस्ट्री बुल्स आई ज़रूर ट्राई करें|
टुंडे कवाबी:- मुगलिया जायके का लुत्फ़ उठाना हो तो लखनऊ के सबसे पुराने रेस्त्रां टुंडे कवाबी में जाना न भूलें| यह जगह अपने कवाब बिरियानी और तंदूरी चिकन के लिए मशहूर है| टुंडे कवाबी वैसे तो अमीनाबाद में है लेकिन इसकी ब्रान्चेस कई जगह हैं |
इदरिस की बिरयानी:- यहाँ की बिरियानी इतनी मशहूर है की बनते ही तुरंत चट हो जाती है|

Share this story