अवैध नर्सिंग होम सीज

रिपोर्ट - अमित जायसवाल - चंदौली-.जिले में सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से नरसिंग होम चलाए जा रहे हैं और आए दिन इन नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीजो की मौत की घटना के सामने आती रहती है | लेकिन ऐसी घटना होने के बावजूद भी जिले के स्वास्थ्य महकमा अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाता है | लेकिन लगता है यूपी में सरकार बदलते ही जनता आम जनता भी जागृत हो गई है | इसी का एक ताजा उदाहरण मुग़लसराय क्षेत्र में देखने को मिला | जहां कुछ दिनों पूर्व एक अवैध नर्सिंग होम में इलाज के दौरान डॉक्टर की मनमानी वसूली से नाराज मरीज के परिजनों ने अस्पताल संचालक की मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर दी और आदेश मिलते ही जिले के डिप्टी सीएमओ और उनकी टीम ने इस अस्पताल को सील कर दिया और संबंधित अस्पताल संचालक को एक हफ्ते का नोटिस दिया है | 1 हफ्ते में संपूर्ण दस्तावेज के साथ स्प्ताल संचालक जवाब दें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी | दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल इलाके में अवैध रूप से धन्वंतरि चिकित्सालय चलाए जा रहा था | इस अस्पताल का संचालन धनराज चौहान जो की महज इंटर पास है और वाराणसी के किसी वसीम अख्तर बीएएमएस के नाम पर इस अस्पताल का संचालन कर रहा था | विगत कुछ दिन पूर्व एक बच्चे के इलाज के दौरान अस्पताल संचालक ने मनमाना फीस वसूला था |

जिससे नाराज बच्चे के परिजनों ने मुख्य मंत्री के पोर्टल पर पूरे मामले की शिकायत कर दी | शिकायत होने के बाद चंदौली स्वास्थ्य विभाग को आदेश मिला और डिप्टी सीएमओ डीके सिंह की टीम ने धन्वंतरि चिकित्सालय को सील कर दिया | बड़ी बात यह है कि मौके पर पहुंची टीम को चिकित्सालय में दवाएं इंजेक्शन और एक अस्पताल चलाने के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध मिली | डिप्टी सीएमओ का कहना है कि आरोपी धनराज चौहान को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है कि 1 हफ्ते में वह पूरे दस्तावेज के साथ अपना जवाब दे | साथ ही धन्वंतरि चिकितसालय को सील कर दिया गया है | अगर अस्पताल संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |

Share this story