आशा ताई के जन्मदिन पर विशेष

आशा ताई के जन्मदिन पर विशेष

डेस्क(दीप्ता)- बी और सी ग्रेड फिल्मों गायाकि कर के अपने करियर की शुरुआत करने वालीं और फिर धीरे-धीरे हिंदी सिने जगत में अपनी एक अलग पहचान बनने वाली सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले जी का आज जन्मदिन है| काम की तलाश में जब 1960 के दशक में उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा, जहां पहले से ही माशहूर गायिका जैसे गीता दत्त, शमशाद बेग़म और खुद आशा जी की बड़ी बहन लता मंगेशकर जी का दबदबा था; तब उन्होंने ये नहीं सोचा था की गायकी का उनका अनोखा चुलबुला और बोल्ड अंदाज़ एक दिन सब पे छा जायेगा और रेट्रो से लि कर मॉडर्न के दौर तक उनको हर पीढ़ी के बीच मशहूर कर देगा| आइये जानते हैं कैसे तय किया उन्होंने आशा से बॉलीवुड की 'मेलोडी क्वीन' आशा ताई बनने का सफ़र और उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलू

आप की खबर की अन्य ख़बरों के लियें यहाँ क्लिक करें

ज्योतिष की रोचक ख़बरों के लियें यहाँ क्लिक करें

बॉलीवुड की गज़ब ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

अपने से दुगने उम्र के आदमी से की शादी- आशा जी अपने तीनो बहनों में सबसे से छोटी और सबसे शरारती थीं| वो सरलता से किसी की भी बात नहीं मानती थी जिसके लिए उन्हें कई बार मार भी पड़ जाती थी| 16 वर्ष की आयु में उन्होंने 31 वर्ष के गणपतराव भोसले से परिवार के खिलाफ भाग के शादी की थी|

1943 में मराठी फिल्म से की थी करियर की शुरुआत- 'माझा बाल' नमक एक मराठी फिल्म में 'सला सला नवबाला' गाने में अपनी आवाज़ दे के अपने करियर की शुरुआत की थी| फिर 1948 में 'सावन आया' से उन्होंने हिंदी सिने जगत के पार्शव गायन में अपने कदम रखे| गीतकार ओ. पी. नय्यर ने आशा जी को अपनी मूवी सी.आई.डी. से बड़ा ब्रेक दिया, जहाँ से उन्होंने फिर कही पीछे मुद के नहिओ देखा|
पंचम दा के साथ थी अची ट्युनिंग- आशा जी और आर.डी.बर्मन जी की पार्टनरशिप इतनी अची थी की जब आशा जी ने कहा की वो बोल्ड गाने नहीं गायेंगी तब पंचम दा ने उन्हें समझाते हुए कहा की वो ऐसे गाने इसी लिए बनाते है कि वो गाने सिर्फ आशा जी ही अलग अंदाज़ में गा सकती हैं और अगर वो नहीं गाएंगीं तो वो ऐसे गाने बनने ही बंद कर देंगे|
मॉडर्न गानों को भी दिया स्वर- आशा जी ने अपने कई म्यूजिक एल्बम भी बनाये और कई सरे मॉडर्न फिल्मो में भी पार्शव गायन किआ| उनका 'दिल वाले दुल्हनिया लि जायेंगे' फिल्म में गाया 'ज़रा सा झूम लू मैं'' गाना अभी भी सबकी जुबान पर बना हुआ है|

Share this story