जानिए मंगल शान्ति के कुछ प्रभावी /लाभकारी उपाय ----

जानिए मंगल शान्ति के कुछ प्रभावी /लाभकारी उपाय ----

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )....

आप सभी के लाभार्थ प्रस्तुत हैं मंगल शांति हेतु कुछ प्रभावी /लाभकारी उपाय --
(1) मंगल ग्रह कि शान्ति के लिए शिव उपासना तथा प्रवाल रत्न (मुंगा) धारण करें।
(2) हनुमान जी तथा प्रवाल रत्न (मुंगा) धारण करें।
(3) मं्रगलवार एंव शनिवार को हनुमान जी को सींदुर का चोला पहनाए
(4) तांबा; सोना; गेंहु; लाल वस्त्र; गुड़; लाल चंदन; लाल पुष्प; केसर; मसुर की दाल; तथा भुमी दान करे ।
(5) मंगल वार का व्रत करे तथा लोगों में मिठाई बांटे।
(6) मंगल के वैदिक पौराणीक बीज या सामान्य मंत्र का निश्चित संख्या में जप दशांश हवन उसके दशांश तर्पण उसके दशांश मार्जन करें। और उसके दशांश बा्रहम्ण भोज कराएं।
1 वेदिक मंत्रः- ॐ अग्नि मुर्धा दिवः ककुत्पतिः पृथिव्या अयम् अपा रेता सि जिन्वती।
2 पौराणीक मंत्र: - धरणी गर्भ संभुतं विद्युत कान्ती संप्रभम्। कुमारं शक्तिहस्तमं मंगलं प्रण माम्यहम्।
3 बीजमंत्र - ॐ क्रां क्रीं कौं सः भोमाय नमः।
4 सामान्य मंत्र - ॐ अं अंगारकाय नमः।
इन सब के लिए किसी योग्य कर्मकांडी पंडित कि सहायता ली जा सकती है।

देखें आगे की स्लाइड

Share this story