जानिए रूद्राक्ष पूजन विधि----

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....

रूद्राक्ष का पूजन और धारण दोनों ही समान फलदायी हैं, जो बन्धु किसी कारणवश रूद्राक्ष को धारण न कर सकें वे रूद्राक्ष का पूजन कर सकते हैं । पूजन के लिए रूद्राक्ष का जोड़ा रखना आवश्यक हैं । रूद्राक्ष दानों को चांदी अथवा पीतल की डिब्बी में सिन्दूर में रखकर अपने पूजा घर अथवा गल्ले में पुष्य योग अथवा सोमवार को रखें, धूप दीप दिखायें चमत्कारिक लाभ की अनुभूति स्वयं होगी।

सोमवार के दिन रूद्राक्ष को पूजा घर में चांदी अथवा तांबे की कटोरी में रखें माला पर गंगाजल अथवा कच्चे दूध मिश्रीत जल के छिंटे लगाये एवं 11 बार ऊँ नमः शिवायः का उच्चारण प्रतिदिन अपनी दैनिक पूजा करते समय करें । गंगाजल के छींटे स्थापन करते समय प्रथम दिन ही लगावे ।
पंडित दयानन्द शास्त्री,
(ज्योतिष-वास्तु सलाहकार)

Share this story