पूर्व ब्लाक प्रमुख के ससुर की नहर में डूबने से मौत

पूर्व ब्लाक प्रमुख के ससुर की नहर में डूबने से मौत
पीलीभीत - नहर पार करने के दौरान पुल से गिरे पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के ससुर नहर में डूब गये। कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका शव नही मिल सका है। वही सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन हरकत में नही आया है, फिलहाल कस्बा निवासी स्वयं ही रस्सी की मदद से शव की तलाश में जुटे हुये है।
कस्बा अमरिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख कौसर जहां के ससुर अब्दुल कलाम आज सुबह 7 बजे अपने बाल कटवाने के लिये जा रहे थे कि जैसे ही वह नहर का पुल पार कर रहे थे कि अचानक कई वाहन पुल पर आ गये जिससे बचने का प्रयास करने पर वह नहर में गिर गये। मामले की सूचना देने के घंटो बाद भी जिला प्रशासन ने हरकत में नही आया मजबूरन कस्बा निवासी स्वयं ही एक रस्सी के सहारे शव की तलाश में जुटे हुये है।
अमरिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी अब्दुल कलाम सुबह घर से बाल कटवाने के लिए सैलून जा रहे थे। रास्ते में शारदा नहर पुल को पार करते वक्त अचानक उनको चक्कर आ गया। वह पुल पर बनी एक साइड की पटरी पर चल रहे थे कि चक्कर आने के बाद नहर में गिर गए। राहगीरों ने शोर मचाया तो मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गोताखोरों ने बुजुर्ग की तलाश शुरू की। ड्यूनी डैम से नहर का पानी बंद करा दिया गया। पानी कम होने पर गोताखोरों ने अब्दुल कलाम के शव को बरामद कर लिया।

Share this story