बेहोशी की हालत में मिला युवक, पीठ पर लिखी मिली पर्ची

बेहोशी की हालत में मिला युवक, पीठ पर लिखी मिली पर्ची

सीतापुर - सिधौली क्षेत्र के अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव मार्ग स्थित कठवा गांव उस समय एक बार फि र सनसनी फैल गयी। ताजा खबर के अनुसार युवक जब गांव के ही एक शौच गया युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला और युवक की पीठ पर एक पर्ची चिपकी थी। जिस पर लिखी इबारत मामला गम्भीर होने का संकेत दे रही थी। क्षेत्रवासी इस मामले को बीते दिनों अटरिया इसी इलाके में आधा दर्जन संदिग्ध असलहाधारियों से जोड़ कर देख रही है। विदित रहे इसी क्षेत्र संदिग्ध आधा दर्जन असलहाधारियों के छिपे होने की खबर पर दो थानों की पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था लेकिन संदिग्ध नहीं मिले थे।

बताया जाता है कि बुधवार रात लगभग शाम नौ बजे शौच गए अंकित पुत्र विनोद मौर्य गांव के बाहर शौच के लिए गया था। तभी वहां पर छिपे कुछ सशस्त्र बदमाशों ने अंकित को पकड़ लिया और जबरदस्त पिटाई कर दी व् लात घूसों से मारकर एक इंजेक्शन लगा दिया और उसकी पीठ पर पर्चा भी चिपका दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस पर्चे पर लिखा था कि .. मैं चाहता तो मार भी सकता था लेकिन मेरा मकसद कुछ और था। हम अकेले नहीं पूरा गु्रप है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिखा है। पर्ची पर सबसे संगीन व शब्द लिखा पाकिस्तान जिन्दाबाद भी लिखा था। जो किसी आतंकी गुट के क्षेत्र में होने की तरफ इशारा करता है। ग्रामीणों ने फोन कर अटरिया पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार अंकित रात में शौच के लिए खेत में गया था। देर तक ना आने पर ग्रामीणों के साथ ढूढने निकल पड़े, कुछ शौच गई महिलाओं ने अंकित को बेहोश हालत में देखा तो शोर मचाया। जिससे गाँव वाले आ गए। बेहोशी की हालत में अंकित को ठेलिया से गाँव लाए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर अंकित को सिधौली सीएचसी लाया गया। अटरिया थानाध्यक्ष ओपी राय ने कहा कि पुलिस बल के साथ खेतों में सर्च आपरेशन चलाया जाएगा। विदित रहे बीते मंगलवार को सुबह लगभग आधा दर्जन संदिग्ध असलहाधारी व्यक्ति एक गन्ने के खेत में देखे गए थे। जिस पर पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल सिधौली योगेश शाह और अटरिया थानाध्यक्ष ओपी रॉय ने सक्रियता दिखाते हुए लगभग दो दर्जन पुलिस टीम व् ग्रामीणों के साथ मिलकर खेतों और आसपास के क्षेत्र का सर्च अभियान चलाया था। लेकिन संदिग्ध बदमाशों का कही पता नहीं चला था। इस घटना के दूसरे दिन ही उक्त घटना के घट जाने से क्षेत्र वासी दहसत में है और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story