भारत की शान को है थूक से खतरा जाने क्या है पूरी बात

भारत की शान को है थूक से खतरा जाने क्या है पूरी बात
डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....
मजबूत हावडा ब्रिज को थूक से खतरा
26 हजार टन स्टील से बना कोलकाता का मशहूर हावड़ा ब्रिज खतरे में है. एक दिन में एक लाख गाड़ियों को अपने ऊपर से गुजारने की ताकत रखने वाले इस पुल के लिए खतरा बन गया है इंसान का थूक.
रोशनी में नहाया हुआ हावड़ा ब्रिज
हावड़ा ब्रिज को दुनिया के सबसे अच्छे कैंटिलीवर पुलों में शामिल किया जाता है. हुगली नदी पर खड़ा यह पुल चंद खंभों पर टिका है. लेकिन इंजीनियरों का कहना है कि इन खंभों को अब जंग लगने लगा है. और इस जंग की वजह है पान. इस पुल से रोजाना लाखों लोग पान चबाते हुए गुजरते हैं और थूकते हुए निकल जाते हैं. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर अमल कुमार मेहरा बताते हैं कि जिन खंभों पर पुल टिका है उनमें से कुछ के आधार की मोटाई तो पिछले तीन साल में आधी रह गई है. मेहरा कहते हैं कि यह चिंता की बात है और रिपेयर के लिए पुल को बंद करना पड़ सकता है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि पान में ऐसी चीजें होती हैं जो बेहद खतरनाक किस्म के यौगिक बना सकती हैं और स्टील को खत्म कर सकती हैं. कोलकाता की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब के डाइरेक्टर चंद्रनाथ भट्टाचार्य बताते हैं कि थूक के साथ मिलकर पान में मौजूद चीजें स्टील पर एसिड सरीखा असर छोड़ती हैं.
Image result for हावड़ा पुल

Share this story