बिना सुरक्षा के ही खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल ,एस डी एम ने कहा चाहें तो नाम कटा लें

बिना सुरक्षा के ही खुला रायन इंटरनेशनल स्कूल ,एस डी एम ने कहा चाहें तो नाम कटा लें

गुरुग्राम - मुझे अपने से ज्यादा अपने छोटे भाई का डर लग रहा है जो अकेले ही वाशरूम में जाता है | यह कहना है गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का जो अब 10 दिनों के बाद स्कूल खुला बच्चे डरे हुए थे और उनके पेरेंट्स भी काफी सहमे हुए लग रहे थे | बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए कहा उन्हें बताया गया है कि अकेले वाशरूम नहीं जाना है और सभी बच्चों का साथ नहीं छोड़ना है | पैरेंट्स के मन में अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और स्कूल में डीएम और एसडीएम मौजूद थे और जब उनसे अभिभावकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की एस पर एस डीएम ने भी ऐसा हवाब दिया जिससे पैरेंट्स को काफी मायूसी हाथ लगी है |

हो सकता है हत्यारा अभी भी स्कूल में मौजूद हो

मृतक स्टूडेंट के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल के खोले जाने पर अपना विरोध जताया है | वरुण ठाकुर ने कहा है कि जब इस स्कुल की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है ऐसे में इसे कुछ दिन और भी बंद रखा जा सकता था जिससे कि एविडेंस को डिस्ट्राय न किया जा सके | ठाकुर ने कहा कि पहले भी स्कूल से साक्ष्य मिटाए गए हैं | उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है प्रद्युम्न का हत्यारा अभी भी स्कूल कैम्पस में ही मौजूद हो |

Share this story