पोलिसी लेने से पहले मैरीड लोग कुछ बाते याद रखे

पोलिसी लेने से पहले मैरीड लोग कुछ बाते याद रखे

डेस्क (ज्योति जैसवाल) मुस्किल समये में अपनी जिदगी को आगे चलाने के लिए पालिसी करवाते है जिससे उनकी जिन्दगी में कभी भी कोई परेशानी आये तो उनकी पालिसी उनके काम आये मगर कही आप तो कोई भल नही कर रहे है अगर ऐसा है तो सावधान हो जाइये जब आप कोई पालिसी लेते है तो तो आप को पालिसी का एम्पोल्ये आप को एक फॉर्म देता है उसको आप लोग ध्यान से नही पढ़ते हो जिससे से आप कई जानकारी को बिना पढ़े भर देते हो और जब आप लोग उस पालिसी का फयदा उठाने के लिए सोचते तो आप को नुकसान हो जाता है है वहीं दूसरी सूरत में यह उस हालात में और मुसीबत पैदा कर सकता है जब किसी का होम लोन चल रहा हो या उनका बिजनेस कर्ज में डूब जाए। MWPA एक्ट के तहत अब इसका हल निकाला जा सकता है। इस एक्ट में अगर आप पॉलिसी लेते हैं तो आपकी लाइफ इंश्योरेंस )सी के क्लेम की प्रक्रिया को कोर्ट, टैक्स आदि से छूट मिल सकेगी।तलाकशुदा या विधुर-विधवा भी इसका लाभ ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि सभी तरह की पॉलिसी, मनी रिटर्न, धर्मस्व राशि इस एक्ट में आती हैं।

Share this story