बड़ी खबर और भी सस्ता होने जा रहा है मोबाइल काल रेट

बड़ी खबर और भी सस्ता होने जा रहा है मोबाइल काल रेट

नई दिल्ली-मोबाइल काल चार्जेस में एक और बड़ी क्रांति आने जा रही है । काल रेट और बहू कम होने जा रहे हैं । दूरसंचार नियामक ट्राई ने मंगलवार को इंटरकनेक्शन यूसेज चार्जेस (आईयूसी) को मौजूदा 14 पैसे से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया। नई दरें 1 अक्टूबर, 2017 से लागू होंगी और 1 जनवरी, 2020 से यह शुल्क पूरी तरह खत्म हो जाएगामोबाइल की दुनिया मे सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए जियो ने जो पहल की थी उसी को आगे बढ़ाते हुए उसी के द्वारा यह मांग नियामक से की गई है ।

इस पर बाकी सेल ऑपरेटर्स को आपत्ति थी। लेकिन ट्राई ने रिलायंस की बात मानी और आईयूसी को कम कर दिया। अब मोबाइल की दुनिया मे भारत और भी कदम आगे बढ़ाने वाला देश बनने जा रहा है ।

Share this story