आप के टविटर हैडील पर है सरकार की पैनी नज़र

आप के टविटर हैडील पर है सरकार की पैनी नज़र

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी )अगर आप टविटर का इसतेमॉल करते है तो सावधान हो जाइये क्यों की आप के टविटर हैडील पर भारत सरकार पूरी तरह नज़र बनाये हुऐ ये बात हम इस लिये कर रहे है क्यों की इस साल भारत सरकार ने टविटर से जनवरी और जून के बीच कुल २६१ टविटर हैडील की जानकारी मागी है जो पिछले वर्ष की जानकारी के मुकाबले 55 प्रतीसत जादा है इस के साथ भारत सरकार ने १०२ हैडीलो को बंद क़रने की भी बात कही है सरकार पुलिस और अदालत के अनुरोध के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने हालांकि किसी भी खाते और किसी भी ट्वीट को नहीं हटाया है। भारत में पुलिस और अदालत ने जनवरी से जून की अवधि में ट्विटर से अनुरोध किया था।

टविटर ने मंगलवार को जारी रपट में कहा कि भारत के कुल अनुरोधो में 55 फीसदी की वृद्धि हुई है कंपनी ने यह भी कहा कि इस अवधि में आतंकवाद से जुड़े 299,649 खातों को हटा दिया गया है, जिसमें पिछली अवधि के मुकाबले 20 फीसदी की गिरावट आई है
Image result for ट्विटर

देखे आगे की स्लाइड

Share this story