कही आप का भी तो बच्चा इन सब आदतों को शिकार तो नही

कही आप का भी तो बच्चा इन सब आदतों को शिकार तो नही

डेस्क(ज्योति जैसवाल)अक्सर देखा गया है की बच्चे जब बड़े होने के बाद माँ बाप उन पर अपनी बात को मनवाने के लिए कई रूल्स और नियम बना देते है| जिससे वो बच्चा और भी चिडचिडा हो जाता है| जिससे माँ बाप उनपर गुस्सा करने लगते है और फिर बच्चों पर हाथ भी उठा देते है| पर क्या आप ने सोचा है आप का बच्चा क्यों ऐसा करता है| अगर नही सोचा तो अब सोचिये क्युकि बच्चो को डाटने से ज्यादा बच्चे को आप के प्यार की जरूरत है तो कुछ बातो पर आप धयान दीजिये जिससे आप के बच्चो के व्यवहार में परिवर्तन आजाये| बच्चे आप के जब बड़े होने शुरु होते है तो उनको माहोल का असर आ जाता है जब बच्चे स्कूल जाते है कई तरह के फ्रेंड मिलते है जिससे ब्वो बात करते है और बहुत से बच्चे उस माहोल को दुसरो के तरह बनते है जिससे व्वो उन बच्चो के साथ रह कर उन जैसे बनने की कोशिश करते है वही ये बात माँ बाप को परेशान करती है और उन वो बच्चो अपने बच्चो पर चिलाते है|
ऐसे में आप अपने बच्चो को प्यार से समझिये और उनकी बात को समझिये| जिससे बच्चे अप की बात को समझे और वो जिद करना छोड़ देऐसे में अप उनको कही बाहार घुमने के लिए राजी करे| ऐसे में आप के बच्चे आप से सब बात शेयर करेगे और वो अपनी ऐसे आदत छोड़ देगे|

Share this story