बहुत नाराज है कांग्रेस पेट्रोल के दाम बढ़ने से ,याद आ रहा है आम आदमी

बहुत नाराज है कांग्रेस पेट्रोल के दाम बढ़ने से ,याद आ रहा है आम आदमी
पीलीभीत - नरेन्द्र मोदी मुरदाबाद के नारों के साथ पीलीभीत के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी जमकर कलेक्टेªट परिसर में गरजे। जुलूस के रूप में उन्होने अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा ने बताया कि प्रदेश सहित पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य में हो रही भारी बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसकी वजह से आज कमरतोड़ मंहगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। जब से केन्द्र और प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आयी है तब से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में व्यापक वृद्धि से प्रदेश का किसान-मजदूर-नौजवान-महिलाये सहित हर वर्ग बढ़ रही मंहगाई से पीड़ित है।
वर्तमान केन्द्र की सरकार जब से सत्ता मेें आयी थी उस समय अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का जो मूल्य था आज उसके मूल्य में 52 प्रतिशत कमी हो गयी है, फिर भी देश और प्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमते केन्द्र की सरकार द्वारा 11 बार सेन्ट्रल एक्साइज में (पेट्रोल में 133.47 प्रतिशत और डीजल में 400.86 प्रतिशत) बढ़ोत्तरी करने एवं प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये वैट से आज इनके मूल्य बेतहाशा बढ़ गये है। इसी प्रकार देश भर में सब्सिडी वाली रसोई गैस के सिलेन्डर में 75 रूपये एवं मिट्टी के तेल के दामों में भी भारी वृद्धि की गयी है जिससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की इन जन-विरोधीनीतियों एवं पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं मिट्टी के तेल के मूल्य में भारी वृद्धि से राजमर्रा उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुए आम आदमी की पंहुच से दूर होती जा रही है।
पाॅच सूत्रिय मांगों के साथ उन्होने अपना ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौंपा।

Share this story