क्यों डरता है विदेश दौरे से ताना शाह किम जोंग

क्यों डरता है विदेश दौरे से ताना शाह किम जोंग


(प्रभाष त्रिपाठी)....

लगभग ढाई करोड़ आबादी वाला उत्तर कोरिया आजकल विश्व कूटनीति के केंद्र में है संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी उत्तर कोरिया अहम मुद्दा बना हुआ है उत्तर कोरिया से ज़्यादा वहां के शासक किम जोंग उन की चर्चा हो रही है
किम जोंग उन के बारे में कहा जा रहा है कि वो अपने पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग से भी ज़्यादा रहस्यपूर्ण हैं 2011 में अपने पिता किम जोंग-इल की मौत के बाद किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की सत्ता संभाली थी
किम जोंग उन का कोई विदेशी दौरा नहीं
साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद से आज तक आधिकारिक तौर पर किम जोंग उन ने कोई विदेशी दौरा नहीं किया है
हालांकि किम का विदेशी दौरे पर नहीं जाना चौंकाता नहीं है क्योंकि उनके पिता और दादा के भी विदेशी दौरों पर जाने की खबरें नहीं आती थीं हैरान करने वाली बात यह है कि सत्ता संभालने के बाद किम जोंग उन ने अपने मित्र देशों चीन और रूस का भी दौरा नहीं किया है
उनके पिता किम जोंग इल कम से कम चीन के दौरे पर ज़रूर जाते थे किम जोंग इल 2010 और 2011 में चीन को दौरे पर गए थे और कई विदेशी अखबारों ने इसे सुर्खी बनाया था तब इन दौरों को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपने बेटे को सत्ता हस्तांतरित करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं

Image result for किम जोंग उन

देखे आगे की स्लाइड

Share this story