सक्रिय नागरिक के कारण दबोचे गए जुआरी

सक्रिय नागरिक के कारण दबोचे गए जुआरी
शारिक परवेज, पीलीभीत
डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)...
एसपी पीलीभीत कलानिधि नैथानी के निर्देशन में पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। जहाॅ पहले पुलिस के संरक्षण सट्टा, जुआ व अन्य अवैध व्यापार चल रहे थे तो अब ऐसे लोगो की खैर नहीं। यहाॅ कोतवाली सदर पुलिस को एक नागरिक द्वारा सूचना मिली कि एक दुकान के अंदर जुआ चल रहा है। कोतवाली पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुॅची और उसके 4 लोगो रंगेहाथो जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया। गौर करने वाली बात यह है कि सूचना देने वाले को पुलिस के सामने दबंग जुआरी धमकी देते रहे लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। हालांकि कोतवाली सदर पुलिस ने चारो जुआरियों का चालान कर दिया है।
वीओ 01- पीलीभीत की कोतवाली सदर पुलिस को आज एक अंजान व्यक्ति को फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के लाल रोड पर क दुकान के अंदर कुछ लो जुआ खेल रहे है। जुआ खिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि दुकान मालिक है और यह रोज का काम है कि यहाॅ जुआ खेला जाता है। पुलिस को मिली सूचना पर कोतवाली की डायल 100 गाडी दरोगा एहसान अली सहित 2 सिपाहियों संग पहुॅची और जैसे ही वो दुकान के अंदर गये वहाॅ पर 4 लोग जुआ खेल रहे थे। वो लोग एक प्लास्टिक के कट्टे पर बैठकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही चारो की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी। पुलिस ने भी चारों आरोपियों को धरदबोचा। हालांकि गिरफ्तारी के बाद नेतागीरी भी काफी हुयी लेकिन जब वीडियो बन गयी थी तो जाहिर सी बात है पुलिस को जेल भेजना ही था। पुलिस ने पकडे गये चारो आरोपियो का चालान भी कर दिया। लेकिन जब आरोपी पकडे गये तो उन्होने पुलिस के सामने ही सूचना देने वाले को देख लेने की बात कही। देखिये यह वीडियो कैसे पुलिस इन जुआरियो को पकडती है और यह जुआरी सूचना देने वाले को धमकी दे रहे है।

Share this story