दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा सम्पन्न

दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा सम्पन्न

-दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा सम्पन् धाक व धूपची नृत्य बना आकर्शण का केन्द्र
सीतापुर। आंख अस्पताल प्रांगण में आयोजित श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चारण व धाक ध्वनि के साथ महासप्तमी पूजन का आयोजन किया गया, तद्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा मां को पुश्पाजलि अर्पित की गई। इसी के बाद से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दोपहर तक चलता रहा।
सप्तमी पूजा का शुभारंभ पुरोहित गोपाल मुखर्जी ने मंत्रोच्चारण के साथ किया।

जिसमें मां की आराधना, पुष्पाजलि के साथ सायकाल की आरती में पंचमुखी दीपक, कपूर से भरा दीपक, धूपची, जल से भरा हुआ शंख, तौलिए, हाथ का पंखा, रेशे वाला पंखा, पान व सुपाड़ी से आरती की। तदपश्चात मां को हलवा, नारियल व विभिन्न प्रकार के लड्डुओं से भोग लगाया गया। इसी के साथ-साथ जब तक मां की आरती होती रही तब तक धाकी (ढोल बजाने वाले) अपने ताल के साथ पण्डाल में धाक बजाते हुए नृत्य करते रहें। वही पूजा कमेटी के पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने दोनों हाथो में धूपची (जलता हुआ धूप) लेकर भी नृत्य किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एके मुखर्जी, एनएन चटर्जी, पीके राय, एसके दास, आकाश राय पी मुखर्जी, विश्वजीत पोले, अजनी सिंह, डीके शर्मा, आरबी कनौजिया, डा.प्रदीप राय मौजूद रहें।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story