कुंवारी पूजा के साथ सम्पन्न हुई महानवमी पूजा

कुंवारी पूजा के साथ सम्पन्न हुई महानवमी पूजा

कुंवारी पूजा के साथ सम्पन्न हुई महानवमी पूज
-श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गाेत्सव हवन-पूजन के साथ सम्पन्न
-काफी संख्या में मां के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

सीतापुर- सार्वजनिन दुर्गोत्सव आंख अस्पताल प्रांगण में महानवमी पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। पूजा कमेटी की ओर से मां दुर्गा का पूजन, कुवारी पूजा, हवन व महाआरती विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा को विदाई दी गई। इस मौके पर पुरोहित गोपाल मुखर्जी ने कमेटी के पदाधिकारियों से मंत्रोच्चारण के साथ हर एक पूजा को सम्पन्न करवाया।
श्रीश्री सार्वजनिन दुर्गोत्सव में महानवमी की पूजा प्रातः 9ः28 मिनट पर प्रारंभ कर दी गई। ढ़ाकी के ढाक की आवाज व मंत्रोच्चारण से पूरा पण्डाल भक्ति संगीत से गूंज रहा था। तद्पश्चात रोजाना की तरह मां को समस्त श्रद्धालुओं ने पुष्प, बेलपत्र से पुष्पाजलि अर्पित की। इसी के साथ-साथ कुंवारी पूजा में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसके बाद मां को खिचड़ी-सब्जी का भोग लगाया गया। पुरोहित गोपाल मुखर्जी द्वारा समस्त पूजा-पाठ व भोग का शुभारंभ कराने के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू किया। जिसमें डाॅ0 प्रदीप कुमार राय, रंजीत कुमार दास, वन्दना राय, राम लखन समेत अन्य लोगों ने व्रत धारण करते हुए हवन पूजन में सम्मलित हुए। वही सायंकाल मां दुर्गा की महाआरती ढाकी व धूपची नृत्य के साथ प्रारंभ हुआ, जिसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से बीसी मजुमदार, आकाश राय, एनएन चटर्ची, रंजीत दास, विश्वजीत पोले, पी मुखर्जी, आरबी कनौजिया, डीके शर्मा, पीके राय, प्रदीप कुमार राय, अंजनी सिंह, विनोद सरकार, प्रमोद सरकार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story