कब होगा शास्त्री जी की मौत के कारणों का खुलासा

कब होगा शास्त्री जी की मौत के कारणों का खुलासा

नई दिल्ली -न ही संदेहास्पद मौत के खुलासे पर चिंता न ही वह सम्मान जो उन्हें मिलना चाहिए था देश के दूसरे प्रधानमंत्री की मौत किस कारण से हुई आज तक यह नहीं साफ़ हो सका है | पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदेहास्पद मौत उस समय हो गई थी जब 11 जनवरी 1966 को भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म होने के बाद शास्त्री जी पाक सैन्य शासक जनरल अयूब खान के साथ सोवियत संघ के ताशकंद शहर में शांति समझौता करने गए थे. इसी रात देश से बाहर शास्त्री जी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गयी| श्री शास्त्री की मौत के बाद उनके बेटे सुनील शास्त्री ने कहा था कि जब शास्त्री जी की बॉडी को देखा तो उनकी चेस्ट, पेट और पीठ पर नीले निशान थे. जिसे देखकर साफ लग रहा था कि उन्हें जहर दिया गया है|

शास्त्री की मौत जिस दिन हुई थी उस समय बताया जा रहा है की आलू पालक की सब्जी उन्होंने खाई थी और इसमें भी महत्वपूर्ण बात यह रही की खाना उस दिन शास्त्री जी के कर्मचारी ने नहीं बनाया था | शास्त्री जी की पत्नी ने भी इस पर सवाल उठाया था कि अगर मौत हार्ट अटैक से हुई थी तो शरीर नीला क्यों पड गया था |शास्त्री जी की मौत के बाद आनन् फानन में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था और पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया गया था |

Share this story