14 साल का प्रोफेसर पढता है गणित

14 साल का प्रोफेसर पढता है गणित

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)....

इस दुनीया में कुछ बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनते हैं ऐसे ही याशा एस्ले 14 साल की उम्र में वो इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित प्रोफेसर बने हैं खबरों के मुताबिक याशा को यूनिवर्सिटी में गणित पढ़ने और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफेसर बने हैं
गणित में अविश्वसनीय ज्ञान देख उसके परिजन उसे मानव कैल्कुलेटर कहते हैं याशा के पिता रोजाना उसे कार से यूनिवर्सिटी तक छोड़ने जाते हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं
वह अपने डिग्री कोर्स पूरा करने के करीब है और इसके बाद पीएचडी करने की तैयारी में हैं प्रोफेसर याशा एस्ले कहते हैं कि मेरे लिए अपने जीवन का यह सबसे अच्छा साल है मुझे नौकरी मिलने से ज्यादा अच्छा लगता है कि मैं अन्य छात्रों की मदद करूंगा
याशा ने 13 साल की उम्र में ही यूनिवर्सिटी से संपर्क किया था उसकी उम्र तो कम थी लेकिन यूनिवर्सिटी का पैनल गणित में उसके ज्ञान को देखकर हैरान रह गया जिसके बाद उन्होंने याशा को अतिथि शिक्षक के रूप में चयन किया है और वो बड़ी ही खूबसूरती के साथ काम भी कर रहे है

Image result for ईरानी मूल के याशा

Share this story