आ गया सरकारी फरमान अब खादी पहने नजर आयेंगे सरकारी कर्मचारी

आ गया सरकारी फरमान अब खादी पहने नजर आयेंगे सरकारी कर्मचारी
दिसपुर - अब सरकारी कर्मचारी भी महीने में एक दिन खादी पहने हुए नजर आयेंगे | महात्मा गांधी के जन्मदिन पर यह सार्थक फैसला लिया गया है | असम की बीजेपी की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आदेश पारित किया है यही नहीं सरकार इसके लिए 5 करोड़ रुपये आंवटित भी कर चुकी है | असम सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों में पुरुष को दो शर्ट और महिला कर्मचारियों को दो खादी साड़ी दी जाएगी | सरकार के इस फरमान से अब खादी की इतनी ज्यादा डिमांड हो गई है की उन्हें अब मांग को पूरी करने के लिए दूसरे राज्य से भी संपर्क करना पड़ रहा है |
असम खादी और गांव उद्योग बोर्ड (एकेवीआईबी) की ओर से गांधी जयंती पर आयोजीत एक कार्यक्रम में सरमा ने ये ऐलान किया|12 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है और इसका जिक्र साल 2017-18 के बजट में हो चुका है।
वैसे भी असम में खादी से बनी चीजों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अभी हाल ही में एकेवीआईबी के नेशनल फ्लैग और ट्रैडिशनल ड्रैस के जरिए लाखों रुपये की सेल की है।इस कदम से खादी को जहाँ मजबूती मिलेगी वही खादी व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी आर्थिक रूप से निर्भरता आएगी |

Share this story