कम्युनिस्ट पार्टी को आइना दिखाया अमित शाह ने

कम्युनिस्ट पार्टी को आइना दिखाया अमित शाह ने

कन्नूर - "हमारे पास उन परिवार के लिए शब्द नहीं है जिन्होंने अपने परिवार जनों को हिंसा में खोया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़े हुए हैं " भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही | अमित शाह आज से केरल में जन सुरक्षा यात्रा पर हैं | उन्होंने कहा की जहाँ भी लेफ्ट की सरकार है वहां अराजकता और हिंसा की स्थिति है |श्री शाह ने कहा की यह विचार करने की जरुरत है क्यों आखिर कम्युनिस्ट हर जगह से ख़तम होते जा रहे हैं |

अमित शाह ने मानवाधिकार संगठनों पर भी सवाल उठाया कि केरल में हिंसा में भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं की मौत पर क्यों चुप हैं |जब-जब केरल में कम्युनिस्ट गठबंधन की सरकार आती है, तब-तब यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हमले होते हैं| उन्होंने कहा बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 13 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में हम सत्याग्रह के रूप में ये जन रक्षा यात्रा लेकर चलें है।

Communist party should introspect why they have been wiped off from the entire world : Shri @AmitShah #ShahInKannur pic.twitter.com/9TTR492LJA

— BJP (@BJP4India) October 3, 2017

Share this story