फ़र्ज़ी के सी सी बना कर सेंट्रल बैंक के तत्कालीन मैनेजर ने किया गबन

फ़र्ज़ी के सी सी बना कर सेंट्रल बैंक के तत्कालीन मैनेजर ने किया गबन

औरेया दीबियापुर। साहिल रोड थाना के परशु गांव निवासी एक किसान ने उसके जमीन के कागजात लगा 585000 रूपये का सेंट्रल बैंक से लोन करा लेने पर लोन लेने की शिकायत थाने में की है उसका कहना है उस के खेतो पर फर्जी लोन करा लेने से बहुत परेशानी में है और उसकी मानसिक हालत खराब हो रही है उसका बैंक में खाता भी नहीं था उसने जब खतौनी की नकल निकला है तो उसे जमीन बंधक होने की जानकारी मिली .

जिसके बाद उसने बैंक में जाकर बैंक मैनेजर से जानकारी चाहिए तो उसने जानकारी देने से साफ मना कर दिया उसने तहसील दिवस में जिलाधिकारी के मामले की शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है बिधूना तहसील के परशु का निवासी करन सिंह पुत्र भीकम सिंह मंगलवार को खाने में शिकायती पत्र दिया है कि वह 20 साल से बरेली में रह रहा है उसकी जमीन पर फर्जी कागज बनवा 58 5000 रुपए का लोन दिबियापुर की सेंट्रल बैंक से निकाल लिया गया है ।

उसने जब जरूरत पड़ने पर तहसील से खतौनी निकल आई तो उसमें उसकी जमीन बंधक थी जिसके बाद उसके होश उड़ गए उसने आनन फानन में सेंट्रल बैंक के मैनेजर से संपर्क किया तो मैं नजर ने उसे कोई जानकारी देने से हाथ खड़े कर दिए उसके बाद उसने तहसील दिवस उप जिलाधिकारी से मिल मामले की जानकारी जी कहीं से कोई कार्रवाई ना होने पर उसने थाने में लिखित शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेंट्रल बैंक के मैनेजर शरद का कहना है यह मामला उनके कार्यकाल का नहीं है पूर्व मैनेजर का है

Share this story