पसंद न आया मिस्टर दलित का मूछ रखना कर दिया धारदार हमला

पसंद न आया मिस्टर दलित का मूछ रखना कर दिया धारदार हमला

गांधीनगर -व्हाट्स एप्प और फेसबुक का स्टेटस क्या किसी के लिए जान का दुश्मन बन सकता है । लेकिन यह हुआ है वह भी ऐसे प्रदेश में जो बहुत ही प्रगतिशील माना जाता है जहां के लोग देश ही नही पूरे विश्व मे व्यापार करने और सजे तरीके के लिए जाने जाते हैं लेकिन उसी प्रदेश में एक दलित बच्चे के ऊपर इसलिए हमला किया जाता है क्योंकि उसने अपने व्हाट्स एप्प के स्टेटस पर मूंछ के साथ मुकुट भी बनाकर लगा दिया था जो कुछ लोगों को अच्छी नही लगी और स्कूल से वापस आते समय उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया ।

देश आगे बढ़ रहा है ,बुलेट ट्रेन में सफर करने की सोच हो रही है । स्वच्छ्ता अभियान चलाकर देश मे सफाई को प्रेरित किया जा रहा है लेकिन इसी बीच जो खबर है वह यह बताती है कि कुछ लोगों के दिमाग मे जबर्दस्त गंदगी भारी हुई है जिसे सबसे पहले साफ किया जाना बहुत जरूरी है ।

गांधीनगर के लिम्बोदरा गाँव मे पीयूष परमार नाम के युवक पर स्टाइलिश मूछ रखने और उसे अपना व्हाट्सएप पर स्टेटस बनाने पर हमला कर दिया गया ।इसके पहले भी पीयूष पर 25 सितंबर को हमला किया गया था तब उसके परिवार ने कोई एफआईआर नही दर्ज कराई थी ।

इण्डियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी इस मामले में दूसरे कास्ट के लोगों का हाथ है या नही यह एंगिल सामने नही आया है । वहीं दूसरी तरफ पंचायत ने भी बैठक बुलाई और गाँव की इमेज खराब होने पर चिंता व्यक्त की गई है ।

Share this story