धूल फांक रही किताबों से ज्ञान बांटते हैं गुरुजी

धूल फांक रही किताबों से ज्ञान बांटते हैं गुरुजी

औरैया- एक तरफ जंहा सूबे व देश के मुखिया बच्चो की अच्छी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए नए और कड़े नियम बनाती है जिससे कोई भी बच्चा अशिक्षित न रह जाए , शिक्षित बच्चे ही कल के भारत का भविष्य है , इसी के लिए उन्हें सरकारी किताबे फ्री में मुहैय्या कराई जाती है जिसमे अकूत ज्ञान भरा है ।
शिक्षित समाज ही भारत को स्वच्छ और आगे ले जाएगा ।
लेकिन औरैया जनपद में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमे यह सब एक सपने की तरह लगता है , ज्ञान भरी किताबे बच्चो के हाथों और स्कूल से दूर गंदगी के ढेर पर अपनी बेबसी पर आंसू बहाती नजर आई ।

यूपी के औरैया जनपद में बघकटरा प्राइमरी स्कूल जहां से बीआरसी व डीआईओएस ऑफिस महज चंद कदमो की दूरी पर है वही पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे सोचने पर मजबूर होना पड़ता है क्या इसी तरह बेहतर कल का सपना हमने आपने या मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ने संजोए थे ।

सफेद बोरी में स्कूल चलो अभियान और न जाने कितनी ज्ञान भरी बाते इन किताबो में लिखी होगी लेकिन यह किसी साफ व स्वच्छ जगह पर नही पड़ी है बल्कि सभी को गंदगी से दूर रहने और स्वच्छ रहने की सीख सिखाने वाली किताबे खुद गंदगी की जगह पर पड़ी अपनी बेबसी पर आंसू बहा रही है , जब इस मामले की जानकारी पूर्व ब्लाक प्रमुख को हुई तो उन्होंने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही ।
विशाल त्रिपाठी
औरैया

Share this story