यशवंत सिन्हा के वार से भाजपा बैकफुट ,पर जा सकती है अरुण जेटली से वित्त की कमान

यशवंत सिन्हा के वार से भाजपा बैकफुट ,पर जा सकती है अरुण जेटली से वित्त की कमान

नई दिल्ली -आज के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली पूर्व मंत्री कहलाये जा सकते हैं और इन्हें किसी और भी मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जा सकता है लेकिन वित्त मंत्रालय की कमान इनसे वापस ली जा सकती है । आज का दिन अरुण जेटली के लिए बहुत ही अहम है आज जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद अरुण जेटली को हटाया जा सकता है ।


जीएसटी पर मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी तक को अब सफाई देनी पड़ रही है । सरकार को अपने ही पार्टी के कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा का भी जबरदस्त प्रहार झेलना पड़ा ।


जीएसटी के बारे में पांच अक्टूबर को हुए बैठक के बाद जेटली काफी असहज भी महसूस करते हुए देखे गए और मीटिंग से निकलने के बाद मीडिया के किसी भी बात का जवाब भी नही दिया । उसके तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मीटिंग भी हो चुकी है । जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद माना जा रहा है अरुण जेटली के मंत्रालय बदल दिया जाएगा । अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार जेटली के मंत्रालय बदल जाने की पूरी आशा है ।

Share this story