अगर इस काम से जा रहे हैं पोस्ट आफिस तो आधार ले जाना न भूलें

अगर इस काम से जा रहे हैं पोस्ट आफिस तो आधार ले जाना न भूलें

नई दिल्ली - पोस्ट आफिस में भी एकाउंट खुलवाना किसान विकास पत्र या फिर राष्ट्रिय बचत पत्र खोलना पीपीएफ खोलना या किसी भी प्रकार का खाते में डिपाजिट करना अब बिना आधार के संभव नहीं हो पायेगा | वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि खाते के लिए आधार जरुरी होगा साथ ही जिन लोगों के खाते पहले से ही चल रहे हैं उनको भी 31 दिसम्बर 2017 तक का समय दिया गया है जिससे वह पोस्ट आफिस में आधार को जमा कर सकें | जिन लोगों के पास आधार नहीं है उनको यह सुविधा दी गई है कि वह आधार अप्लाई किये जाने का प्रमाण जमा करें |

Share this story