कानपुर भाजपा संगठन की बैठक ,एक बार फिर से सरकार और संगठन के बीच तालमेल की कोशिश

कानपुर भाजपा संगठन की बैठक ,एक बार फिर से सरकार और संगठन के बीच तालमेल की कोशिश

लखनऊ -स्थानीय निकाय के चुनाव को देखते हुए भाजपा को एक बार फिर से संगठन और कार्यकर्ताओं की याद आ रही है । कानपुर में होने जा रहे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एक बार फिर से सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य को बैठाने का प्रयास किया जाएगा ।
कानपुर में 11 अक्टूबर से दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है ।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से यह प्रदेश सरकार की दूसरी कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है । महेंद्र नाथ पांडेय के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक है ।
भाजपा संगठन और सरकार में तालमेल न होना मंत्रियों द्वारा कार्यकर्ताओं की बातों को न सुने जाने की शिकायत पहले भी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की थी ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है और राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होती है जिसमे पिछली कार्यवाही की पुष्टि और आगे संगठनात्मक रणनीति पर विचार किया जाता है ।

Share this story