राहुल गांधी पर जम कर बरसे भाजपाई

राहुल गांधी पर जम कर बरसे भाजपाई

इटली की याद शहजादे को हर महीने आती थी लेकिन अमेठी की नहीं

शिवकेश शुक्ला:अमेठी। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने सम्राट साइकिल ग्राउंड से अपना भाषण देते हुए प्रदेश की जनता को आश्‍वस्‍त किया कि उत्‍तर प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

और तब जाकर आई अमेठी की याद : योगी
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अमेठी में बताया कि हम 10 अक्‍टूबर के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी जब कांग्रेस के शहजादे को हुई तो घबराहट में उन्‍हें भी अमेठी की याद आ गई। उन्‍होंने कहा कि हर महीने कांग्रेस के शहजादे को इटली की याद तो आती थी लेकिन अमेठी की याद तब आई जब हमारा कार्यक्रम यहां के लिए घोषित हुआ। जिसके बाद पहली बार शहजादे यहां तीन दिन तक आकर रुके।

नोबल विजेता ने किया है नोटबंदी का समर्थन : योगी
योगी ने कहा कि हम सबका सौभाग्‍य है कि देश को एक तेजस्‍वी नेतृत्‍व मिला है। जिनके कार्यों से पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्‍ठा बढ़ी है। सीएम योगी ने कहा कि अर्थशास्‍त्र का नोबल पुरस्‍कार जिन रिचर्ड थैलर को मिला है उन्‍होंने दुनिया में सबसे पहले मोदी सरकार की नोटबंदी का स्‍वागत किया था। ये दिखाता है कि दुनिया के प्रमुख अर्थशास्‍त्री मोदी सरकार की नीतियों को किस तरह से देखते हैं।

बेरोजगार हुई है कांग्रेस : योगी
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों में किसान को कभी उसकी उपज का दाम नहीं मिलता था। बिचौलियों को शासन की ओर से प्रश्रय दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार के आते ही किसानों का 37 लाख मिट्रिक टन गेहूं का क्रय सीधे-सीधे अन्‍नदाताओं के माध्‍यम से ही किया गया। उन्‍होंने कहा कि हमने धान क्रय की भी व्‍यवस्‍था कर दी है। हम किसानों को उनके पैसे सीधे उनके खाते में दे रहे हैं। योगी ने यह कहते हुए कांग्रेस पर चुटकी ली कि बिचौलिया प्रथा बंद होने का मतलब कांग्रेस का बेरोजगार होना है।

कांग्रेस ने नहीं दिया अमेठी पर ध्‍यान : योगी
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि गोमती नदी के कटान से यहां दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे थे। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने कभी भी अपने गढ़ अमेठी पर ध्‍यान ही नहीं दिया। उन्‍होंने कहा कि इनकी सरकारें केंद्र और प्रदेश में भी रहीं लेकिन यहां के लोगों की परेशानियों को कभी समझने की कोशिश नहीं हुई। योगी ने कहा कि स्‍मृति ईरानी अमेठी की सच्‍ची बहन हैं।

दामाद ही नहीं बेटा भी हड़प रहा जमीन : योगी
योगी आदित्‍यनाथ ने सम्राट साइकिल फैक्‍ट्री की जमीन को राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर कब्‍जा करने की कोशिश पर कहा कि हम उनके इस सपने को कभी पूरा नहीं होने देंगे। योगी ने गांधी-नेहरू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस परिवार में कहीं दामाद जमीन कब्‍जा कर रहा है तो कहीं बेटा किसानों की जमीन हड़प रहा है। लेकिन अब यूपी में हम ये सब नहीं चलने देंगे। योगी ने कहा कि सम्राट साइकिल की जमीन किसानों ने उद्योग धंधे के लिए दी थी।

60 सालों तक कांग्रेस ने क्‍या किया : योगी
मुख्‍यमंत्री ने पूछा कि आखिर कांग्रेस ने पिछले 55-60 सालों तक इस देश के गरीबों को क्‍या दिया। यह भी पूछा कि राजीव गांधी फाउंडेशन, जिसके सर्वेसर्वा राहुल गांधी जी हैं, बताएं कि आखिर उनकी संस्‍था कर क्‍या रही है?

गांव-गरीब और किसानों के लिए कार्य कर रहे हम : योगी
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी के अंदर हम लोगों ने जो कार्यक्रम शुरू किये हैं, केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश सरकार के साथ जोड़ कर के गांव गरीब और किसानों को लाभान्‍वित करने का प्रयास कर रहे हैं।

सपा सरकार पर साधा निशाना
योगी ने कहा कि हमने जब प्रदेश की सत्‍ता संभाली थी तब मैंने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्‍थित को देखा। जिसपर पिछली सपा सरकार ने कोई ध्‍यान नहीं दिया था। मोदी जी ने यूपी के लिए 24 लाख आवास देने की बात कही थी जिसमें पहले साल 9 लाख आवास ग्रामीण क्षेत्र में बनने थे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अबतक ग्रामीण क्षेत्र में आठ लाख आवास दिये हैं और शहरी क्षेत्र में भी हमने एक लाख से ज्‍यादा आवास दिये हैं।

भरे जाएंगे हर विभाग में रिक्‍त पद : योगी
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर यहां के नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी। चाहे वो पुलिस विभाग हो, शिक्षा विभाग या कोई भी विभाग हो हम सभी रिक्‍त पदों को भरने जा रहे हैं और ये कार्य हम पूरी पारदर्शिता के साथ करेंगे।

Share this story