यहां झाड़ू अर्पित करने से शिव जी होते हैं प्रसन्न

डेस्क-(पियूष त्रिवेदी)यह अनोखा शिव मंदिर मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर सदत्बदी गांव में स्थित है इस प्राचीन मंद‍िर को पातालेश्वर नाम से जाना जाता है वैसे तो यहां पर साल भर भक्‍तों का आना जाना लगा रहता है लेक‍िन सावन के महीने में भक्‍तों की भीड़ ज्‍यादा होती है यहां भक्‍तों को लंबी लाइन लगाने के बाद दर्शन म‍िलते हैं वहीं इस मंद‍िर में भक्‍त श‍िव जी को झाड़ू अर्पित करते है मान्‍यता है क‍ि झाड़ू अर्पित करने से त्वचा संबंधी रोग जैसे चर्म खुजली आद‍ि सब ठीक हो जाते हैं इसके अलावा यहां पर आने वालों भक्‍तों पर भोलेनाथ जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं इस मंद‍िर के इत‍िहास के बारे में क्षेत्रीय लोगों को स्‍पष्‍ट रूप से नहीं पता है लेक‍िन हां उनका कहना है क‍ि सदियों पहले एक व्यापारी भिखारीदास से इसकी एक कहानी जुड़ी है
देखे आगे की स्लाइड्स

Share this story