एक ऐसी जगह जहा पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की ग्रेजुएशन

एक ऐसी जगह जहा पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की ग्रेजुएशन


डेक्स(प्रभाष त्रिपाठी )......अभी तक आपने डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी होते हुए देखी होगी अपनी ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए लोग न जानें क्या क्या तैयारियां करते हैं लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां जिनकी ग्रेजुएशन होती है उन्हें इसकी भनक भी नहीं होती है

अमेरिका के एक अस्पताल में नवजात बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी होती है अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना प्रांत के कैरोमॉन्ट रीजनल मेडिकल सेंटर में प्रीमैच्योर बच्चे जब इंटेसिव केयर से बाहर आते हैं तब उनके लिए ये सेरेमनी आयोजित की जाती है प्रीमैच्योर बच्चों की ज़िंदगी को सेलिब्रेट करने के लिए लगातार ऐसे समारोह आयोजित किए जाते हैं जब ये नवजात शिशु नियोनेटेल इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर आते हैं तब उन्हें ग्रेजुएशन कैप और पोट्रेट दिए जाते हैं इसकी सेरेमनी की शुरुआत एक नर्स ने एक 29 हफ्ते में पैदा हुए बच्चे के साथ समय बिताने के बाद की थी जब वह बच्चा डिस्चार्ज हुआ तब अस्पताल के लोगों ने एनआईसीयू में रहना जितना डराने वाला अनुभव है वहां से बाहर निकलना उतना ही सुखद है इसीलिए बच्चों के माता पिता को नॉर्मल फील कराने के लिए ऐसा किया जाता है

Image result for नवजात बच्चों की होती है ग्रेजुएशन सेरेमनी

Share this story