आईजीआरएस र्पोटल पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर बना मंण्डल का अव्वल जिला

आईजीआरएस र्पोटल पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर बना मंण्डल का अव्वल जिला

आईजीआरएस र्पोटल पर फर्जी रिपोर्ट लगाकर कर बना मंण्डल का अवल जिल
शिवकेश शुक्ला:अमेठी। भाजपा की प्रदेश सरकार ने सूबे के भूमाफियाओ जमीनो को मुक्तकरने के लिए प्रदेश भर मे एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया। लेकिन ग्राउड जीरो पर जा कर हकीकत देखनी हो तो कुछ और ही नजारा दिखाई पढता है। सरकारी कर्मचारी विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जन शिकायतों के निस्तारण रुचि नही दिखाई पडे रही है। मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियो को भेजे गए पीड़ितों सिकायत पत्रां पर कार्यवाई के बजाय फर्जी जांच रिपोर्ट प्रेषित कर उनका निस्तारीत होना दर्शाकर जिले का मंण्डल और प्रदेश मे स्थान प्राप्त करना ही रह गया है।

भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई और न ही वह माफियाओं को चिन्हित कर उसे सार्वजनिक ही किया गया। इतना ही नहीं चिन्हित करने में भी राजस्व कर्मियों ने व्यापक खेल किया है। बड़े भू-माफियाओं पर दर्जनों बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है। भ्रष्टाचार के मामले में भी जिले में भाजपा की सरकार बनने के बाद काफी इजाफा आया है। भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले में उच्चाधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने के बजाय महज खाना पूरी कर उच्चाधिकारियों ने अपना कर्तव्य समझ लीया। आखिरकार वादकारियों को न्याय कब मिलेगा और लोग कब तक शिकायतों के जंजाल में जूझते रहेंगे ?

Share this story