धूमधाम से निकाली गई NPS (नयी पेंशन योजना) की शव यात्रा

धूमधाम से निकाली गई NPS (नयी पेंशन योजना) की शव यात्रा

धूमधाम से निकाली गई NPS (नयी पेंशन योजना) की शव यात्र
अपने अधिकार के लिए एकजुट हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारी
हक के नारों से गुजी जनपद औरेया की गलियां
औरैया ।वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) उत्तर प्रदेश के प्रदेशी आवाहन पर नवीन पेंशन योजना(NPS) की शव यात्रा व पुतला दहन गोरैया तालाब ,बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रांरभ होकर गोल चैराहा होते हुए फफूद चैराहे पर पहुची जिसमे जिले के सभी विभागों के पुरानी पेंशन विहीन कर्मचारी हजारो की संख्या में सम्मलित हुए।
शव यात्रा के दौरान साथियों द्वारा गाजे बाजे के साथ निम्न नाराओ का उद्घोष किया गया ।
"भीख नही यह अधिकार । पुरानी पेंशन ही स्वीकार है।।
जय युवा जय अटेवा
एक देश एक कर ओर एक संविधान है।
तो पेंशन हेतु क्यो बटा विधान है।।
जिला संयोजक अमन कुमार एवं साथियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार, एवं मा0मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन पुरानी पेंशन बहाली के सम्बंध में मा0 जिला अधिकारी महोदय को दिया गया।
इस महा शव यात्रा में जिला प्रभारी गौरव अग्रवाल,सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री राशिद सिद्दकी, जिलामीडियाप्रभारी रामेन्द्र कुशवाहा,जिलाकोषाध्यक्ष पवन दुवे,जिलामहिला सघठनमंत्री सीमा दोहरे, सुनीलदत्त, अमित विसरिया,ज्ञानप्रकाश बॉथम, मनोज भदौरिया, अमित माथुर,यशपाल, किशोर जी, दीपनारायण, अरुणा सेंगर, विदुषी, निदेन्द्र सेंगर, अजब सिंह, गोपालजी दुवे आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this story