एक रिपोर्ट ने बढ़ा दी मुलायम सिंह की मुश्किलें

एक रिपोर्ट ने बढ़ा दी मुलायम सिंह की मुश्किलें

लखनऊ -मुलायम सिंह यादव द्वारा आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को मोबाइल फोन से दी गयी कथित धमकी के सम्बन्ध में दर्ज मामले में विवेचक सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट को प्रेषित अपनी आख्या में कहा है कि प्रतिवादी मुलायम सिंह द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं दिया जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने और उनके पूर्वाधिकारी अवनीश मिश्रा ने विशेष वाहक, एसओ गौतमपल्ली तथा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से लगभग एक दर्जन बार मुलायम सिंह को आवाज़ का नमूना देने हेतु समन भेजा पर उनके आवास पर किसी ने इसे प्राप्त नहीं किया. सीओ ने व्यक्तिगत रूप से नोटिस प्राप्त कराने का सार्थक प्रयास किया पर सुरक्षाधिकारी भारत सिंह और ओएसडी गंगाराम ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट में कहा है कि इससे स्पष्ट है कि एफआईआर में अंकित आरोप सही है और प्रतिवादी आवाज़ का नमूना देने से मना कर रहे हैं. उन्होंने कोर्ट को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए एसएसपी लखनऊ के माध्यम से संयुक्त निदेशक अभियोजन से मार्गदर्शन लिए जाने की बात कही है.

मामले में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर 2017 को होगी.

Share this story