जीएसटी ने इस कार के कारोबार को बर्बाद कर दिया ,अब नहीं दिखेगी भारत में

जीएसटी ने इस कार के कारोबार को बर्बाद कर दिया ,अब नहीं दिखेगी भारत में
डेस्क - टोयोटा जो कार बनाने की बहुत बड़ी कंपनियों में से एक है उसके लक्जरी कार के सेगमेंट को जीएसटी की ऐसी मार झेलनी पड़ी की टोयोटा ने यह फैसला लिया है की वह अब भारत में कोई भी नया इलेक्ट्रिक या हायब्रिड कार नहीं लांच करेगे | टोयोटा की कैमरी कार लग्जरी कार मानी जाती है और जीएसटी लागु होने के बाद उसपर 28 प्रतिशत लग्जरी और 15 प्रतिशत लग्जरी सेस लगा दिया गया जिससे वह इतनी महंगी हो गई कि उसकी सेल 73 प्रतिशत तक गिर गई और मात्र 32 यूनिट ही रह गई |जबकि जीएसटी लागु होने के पहले यह बिक्री 110 यूनिट हर महीने में थी |
कैमरी हायब्रिड नाम की इस लग्जरी कार का प्रोडक्शन में कंपनी ने 39 करोड़ रूपये खर्च किये थे लेकिन अब यह बंद होने के कगार पर है |जीएसटी से पहले जो पेट्रोल और हायब्रिड कार में अंतर था वह लगभग 1.3 लाख का था जो अब लगभग 7.5 लाख का हो गया जिससे भारत में इस कार के प्रति लोगों का रुझान कम होजाना स्वाभाविक हो गया | टोयोटा ने इसके लिए अलग से ट्रेनिंग डिपार्टमेंट भी खोला था और उस पर अच्छे खासे पैसे भी खर्च किये थे |

Share this story