भारत की नक़ल कर के आइसलैंड ने भी बना डाली 3डी ज़ेबरा क्रॉसिंग

भारत की नक़ल कर के आइसलैंड ने भी बना डाली 3डी ज़ेबरा क्रॉसिंग

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी).....लोगों के ट्रेफिक के नियम फॉलो करवाना वाकई टेढ़ी खीर है नियम कितने भी सख्त क्यों न हो कभ न कभी ऐसा मौका आता है जब लोग अपनी चालाकी से उसे तोड़ ही देते है ऐसे स्मार्ट सिटिज़न के लिए एक कदम आगे बढ़कर सोचना ज़रूरी है ऐसा ही एक एक्स्ट्रा स्मार्ट आइडिया है 3डी ज़ेबरा क्रॉसिंग इस तरह की ज़ेबरा क्रॉसिंग सबसे पहले नई दिल्ली स्थित राजाजी मार्ग पर बनाई गई थी इसके सफल प्रयोग के बाद अब आइसलैंड देश में 3डी जेबरा क्रॉसिंग बनाई जा रही है अमूमन महानगरों की सड़कों पर देखा जाता है कि लोग यातायात नियमों का सही से पालन नहीं करते हैं जहां जेबरा क्रॉसिंग बनी होती है वहां से भी वे अपनी गाड़ी तेज़ स्पीड में निकाल देते हैं इससे सड़क पार करने वाले लोगों को खासी दिक्कत होती हैं विशेषज्ञों का मानना है कि सड़कों पर 3डी जेबरा क्रॉसिंग बनाने से तेज गाड़ी चलाने वालों की रफ्तार पर लगाम लगाया जा सकता है 3डी होने की वजह से ए सफेद पट्टियां लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं और लोग उत्साह में आकर सेल्फी भी ले रहे है ये विधि पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है

Image result for 3डी जेबरा क्रॉसिंग

देखे आगे की स्लाइड

Share this story