भारत ने सीमा पर कुछ ऐसा कर दिया कि चीन हुआ हैरान

भारत ने सीमा पर कुछ ऐसा कर दिया कि चीन हुआ हैरान

डेक्स (प्रभाष त्रिपाठी)......चीन सीमा से सटे जम्मू कश्मीर के लद्दाख में सीमा सड़क संगठन ने मोटरगाड़ियों के चलने लायक दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई है यह सड़क 19,300 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित उमलिंगला टॉप से होकर गुजरती है बीआरओ की प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह कामयाबी हासिल की गई लेह से 230 किमी दूर हानले के पास स्थित है चिसुमले और देमचक गांवों को जोड़ने वाली 86 किमी लंबी सड़क रणनीतिक महत्व की है ये गांव पूर्वी क्षेत्र में भारत चीन सीमा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है इस मुश्किल काम को करने को लेकर प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएम पुरवीमठ ने कहा कि इतनी अधिक ऊंचाई पर सड़क बनाना चुनौतियों से भरा था उन्होंने कहा कि इस जगह की जलवायु निर्माण गतिविधियों के लिए हमेशा ही मुश्किल रहती है बता दें कि गर्मियों में यहां तापमान शून्य से 15 20 डिग्री सेल्सियस कम रहता है जबकि सर्दियों में यह शून्य से 40 डिग्री नीचे चला जाता है

देखे आगे की स्लाइड

Share this story