आपकी आदत में यह बदलाव कर देगा, आपको finencialy secure

आपकी आदत में यह बदलाव कर देगा, आपको finencialy secure

डेस्क - जब पैसे नही थे तब भी तंगी और लाखों कमाने के बाद भी तंगी ऐसा किसी एक के साथ नही आज की तारीख में अधिकतारलोग इस समस्या से जूझ रहे हैं । लाखों कमाने के बाद भी मामला वही जो कभी कम कामनके के समय था । आप जानते है ऐसा क्यों होता है ,ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके पास कामनके की प्लानिंग तो है खर्च करने की नही जिसे हम फाइनेंसियल प्लानिंग कहते हैं


अमेरिका मेंहालहीमें GOBankingRates द्वारा किये गए एक सर्वे में पता चला है कि लगभग आधे अमेरिकन्स paycheck to paycheck जीते हैं. पेचेक टू पेचेक जीने का मतलब है कि आप हर महीने जितनी सैलरी पाते हैं वो सारी उसी महीने ख़तम कर देते हैं और कोई भी बचत नहीं करते हैं.इससे निबटने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा ।

1-Financial Planning करके चलिए

Unfortunately, ज्यादातर लोग ये ज़रूरी काम नहीं करते हैं, खासतौर से अपने career के शुरूआती दिनों में, और इसीलिए वे अक्सर अपनी फाइनेंशियल position को लेकर परेशान रहते हैं.


2. अपनी मेहनत की कीमत वसूलें

सैलरी आते ही आपको सबसे पहले अपनी एक महीने की कड़ी मेहनत के लिए खुद के लिए भी कीमत वसूल करना चाहिए.

इसके लिए इन्वेस्ट करें सबसे आसान तरीका है अपने लिए कोई सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान खरीदें यानी कि एसआईपी जो आपकी छोटी छोटी बचत हो जाएगी ।क्योंकि यह पैसे आपके एकाउंट से खुद ही कट जाते हैं और जो पैसे आपके एकाउंट में बचते हैं वही आपको खर्च करने होते हैं ।


3.काल और आज में बैलेंस बनाना सीखें
कभी कभी बिना मतलब के ही हम खरीददारी करते हैं जिसकी हमे उस समय कोई जरूरत नही होती है “Living in the moment” की philosophy तभी भाति है जब “finances for the future” intact हों. पर आप पहले पार्ट में ही यकीन रखते हो और दूसरे को भूल जाते हो!

ऐसा ना करें, इन दोनों के बीच बैलेंस बनाना बहुत ज़रूरी है. ऐसा करना आपको बहुत सी financial stress से बचा सकता है.हम अपने शौक को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य को चौपट कर देते हैं ।
दुनिया के सफलतम इन्वेस्टर्स में से एक वॉरेन बफे की ये बात हमेशा याद रखिये-

“Do not save what is left after spending, but spend what is left after saving.”

4 अपनी जरूरत और कमाई को ध्यान में रखें
Want: कुछ ऐसा जो आप चाहते हैं कि आपके पास हो पर उसके बिना भी काम चल सकता है.

Finances को लेकर परेशान रहने वाले लोग अपनी अपनी Want को भी Need बना लेते हैं. For example: Genuinely आपको एक कार की जरूरत है, लेकिन आप आराम से afford की जा सकने वाली एक hatchback की जगह एक SUV को अपनी ज़रूरत बना लेते हैं और फिर सालों तक उसका loan pay करते हैं.

कभी भी सिर्फ show off के लिए कोई चीज ना लें, ऐसा करना आपको कुछ दिन की खुशियाँ तो दे सकता है पर long term में वो आपके लिए problems ही कड़ी करेगा.क्योंकि आआपकि जितनी कमाई नही है उससे ज्यादा बर्डेन लेना भी आपके लिए घातक हो सकता है ।

5.खर्च करते समय सोचें क्या इसके बिना चल सकता है काम
अगर थोड़ी सी आदत बदल ली जाए तो फाइनेंसियल पोजिशन काफी सुधर सकती है । के बार बिना मतलब के हम ऐसी चीजें खरीद लेते हैं जो हमे केवल अच्छी लगती है जबकि हमे उसकी कोई खास जरूरत नही है । जैसे कि गाड़ी रहने के बाद भी नई गाड़ी खरीद लेना नया फोन ले लेना जबकि पहले से कई फोन बिना यूज के ही पड़े हुए हैं ।

आप financially इस लिए परेशान रहते हैं क्योंकि आपको खर्च करने में मजा आता है…. आपके घर के हर कोने में कोई न कोई ऐसी चीज पड़ी है जो impulse buying का नतीजा है. आपकी वार्डरोब में ऐसे कपड़ों की भरमार है जिन्हें आपने मुश्किल से एक-दो बार ही पहना है. आपके drawer में ऐसे mobile phones पड़े हुए हैं जिनको आपने साल भर भी use नहीं किया. आपको बाहर खाने-पीने में इतना मजा आता है कि हफ्ते में दो बार बाहर ही खाते हैं या आर्डर करके घर पे मंगा लेते हैं.

अगर एक financially stable life चाहते हैं तो spendaholic नहीं frugal, यानी सोच-समझ कर खर्च करने वाला बनें.

6 क्रेडिट कार्ड से खरीदारी की लत ही आपको कर्जदार बनाती है क्रेडिट कार्ड का उपयोग केवल वहीं करें जहां बिल्कुल भी चलाऊं न हो । क्योंकि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते ही आप कर्जदार बन जाते हसि और पैसे आपके एकाउंट में आते ही आप माइनस में पहुच जाते हैं । इस आदत को तुरंत ही सुधारने की जरूरत है ।

ये कैसे possible है? बिलकुल है, आपके जेब में 3-3 क्रेडिट कार्ड जो पड़े हैं! In fact, आप सैलरी का एक बड़ा हिस्सा पिछले महीने के credit card bill के लिए ही बचा कर रखते हैं.

7.बिना जरूरत की जरूरत को न करें पूरा

आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जिसे आप बहुत सोच समझ जार खर्च करते हैं फैमिली मेम्बर द्वारा एक झटके में उड़ा दिया जाता है । बच्चे ने जिद किया नही कि आपने महंगा खिलौना खरीद दिया इस आदत से बचने और फैमिली मेंबर और बच्चों को भी पैसे की अहमियत समझने की जरूरत है।
आप अभी तो खुशियां दे रहे हैं अपने परिवार को लेकिन अगर आपने अपनी कमाई से ज्यादा खर्च कर दिया तो यही परिवार आपको कोसेगा और आप छह कर भी फ्यूचर में उनकी जरूरत नही पूरा कर पाएंगे ।

अगर आपने अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव किया तो आज जहां आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे उससे ज्यादा आपका future secure रहेगा ।

Share this story